फरेंदा में दो स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्रवाई, बिना लाइसेंस अस्पताल व प्रसव केंद्र सील, लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज। जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था की हकीकत उजागर करने वाली बड़ी कार्रवाई शुक्रवार को फरेंदा तहसील क्षेत्र में सामने आई। जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक निजी अस्पताल और एक प्रसव केंद्र का औचक निरीक्षण किया, जहां भारी अनियमितताएं मिलीं।

निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर संचालित पाया गया। साथ ही अस्पताल में न प्रशिक्षित डॉक्टर थे न नर्सिंग स्टाफ। भर्ती एक नवजात और महिला को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा भेजा गया। अस्पताल में जैव अपशिष्ट के सुरक्षित निस्तारण की कोई व्यवस्था नहीं थी, जिससे स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों को खतरा था। स्थिति को देखते हुए अस्पताल को सील कर दिया गया और उसका लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

फरेंदा में अस्पताल की जांच करते अधिकारी गण

टीम ने फरेंदा बुजुर्ग क्षेत्र में एक अवैध प्रसव केंद्र पर भी कार्रवाई की। जांच में पाया गया कि केंद्र में बिना पंजीकरण के प्रसव कराया जा रहा था। मौके से दवाइयां, मेडिकल उपकरण और पर्चे बरामद हुए। टीम ने केंद्र को तत्काल सील कर दिया।

जिले में इस अभियान के बाद अवैध रूप से संचालित अस्पतालों और प्रसव केंद्रों में हड़कंप मच गया है। सूत्रों के अनुसार महराजगंज में 110 पंजीकृत निजी अस्पताल हैं, जबकि संचालित संख्या इससे कहीं अधिक है। स्वास्थ्य विभाग की यह सख्त कार्रवाई अब जिले में निजी अस्पतालों की वास्तविक स्थिति उजागर कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *